माता शबरी की कुटिया को रामतीर्थ सिंघल ने प्रतीक्षालय सौंपा जन जन के सेवार्थ ।
-
By Admin
Published - 05 May 2025 22 views
गुरसरांय(झांसी)। आखिर राम को आना पड़ा शबरी की कुटिया में शरण लेने यह वाक्या भले ही भगवान श्री रामचन्द्र जी के समय में जब शबरी के यहां शबरी का भक्तिभाव देख राम उनके पास पहुंचकर शबरी का भाव कि प्रभु राम को स्वागत में कोई कसर बाकी न रहे को देखते हुए उन्होंने बेर को इकठ्ठा किया था और जब प्रभु राम उनके पास पहुंचे तो कोई बेर खट्टा प्रभु राम के पास न पहुंच जाए अपने मुंह से चखकर बेर रामचन्द्र जी को खिलाए थे और बहुत ही स्नेह से प्रभु राम जी ने वह ग्रहण किए थे। 5 मई सोमवार को उत्तर प्रदेश विधान परिषद के सदस्य रामतीर्थ सिंघल ने उत्तर प्रदेश सरकार और केंद्र सरकार के लिए महापुरुषों की याद और जाति धर्म से ऊपर उठकर मानवता की मिशाल पैदा करते हुए बुंदेलखंड निधि से 13 लाख 65 हजार की लागत से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गुरसरांय परिसर में माता शबरी प्रतीक्षालय का लोकार्पण कर प्रदेश की योगी सरकार की कार्यशैली को आगे बढ़ाते हुए ऐतिहासिक चार चांद लगा दिए और लग रहा था रामतीर्थ के रुप में शबरी की कुटिया में आज आए हैं। उन्होंने विधिवत इसका उद्घाटन किया। इस समारोह की अध्यक्षता नगर पालिका परिषद अध्यक्ष गुरसरांय जयपाल सिंह उर्फ राजू चौहान ने की। विशिष्ट अतिथि के रुप में सुधीर सिंह क्षेत्रीय उपाध्यक्ष भाजपा ने अपने संबोधन में हर व्यक्ति को अपने कर्तव्यों के प्रति हमेशा सजग्र रहना चाहिए और हमेशा इस सेवा भाव से काम करना चाहिए तो निश्चित ही वह व्यक्ति अपने मुकाम तक पहुंचता है उन्होंने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को एक प्रेरणा के रुप में इसका उदाहरण दिया और उसी दिशा में रामतीर्थ सिंघल ने जो अपने जीवन में कर्तव्य किया है उसी का प्रतिफल है कि उन्हें आज पूरे उत्तर प्रदेश का विधायक प्रतिनिधि के रुप में विधान परिषद के लिए चुना गया है। इस दौरान मुख्य चिकित्साधिकारी झांसी डॉक्टर सुधाकर पांडेय ने अपने संबोधन में गुरसरांय स्वास्थ्य केंद्र के स्टाफ द्वारा की जा रही बेहतरीन स्वास्थ्य सेवाओं के चलते जिले की सबसे दूर और सर्वाधिक आबादी वाले क्षेत्र से जुड़ी सीएचसी गुरसरांय इस समय पूरे जिले में स्वास्थ्य सेवाओं से लेकर राष्ट्रीय कार्यक्रमों में अव्वल स्थान पर है उन्होंने मुख्य अतिथि एमएलसी रामतीर्थ सिंघल द्वारा जिले में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतरीन करने के लिए दिए जा रहे योगदान की सराहना की। इस मौके पर डॉक्टर अंशुमान तिवारी को भी गुरसरांय के स्टाफ से लेकर यहां की जनता नहीं भूली और उनके कार्यकाल को याद करते हुए उनके कार्यकाल में ही जो बेहतरीन स्वास्थ्य सेवाएं चालू हुई हैं वह हमेशा यादगार रहेंगी। उधर गुरसरांय प्रभारी डॉक्टर ओपी राठौर द्वारा मुख्य अतिथि से लेकर विशिष्ट अतिथि व कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे आदि लोगों को पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया गया। और डॉ ओपी राठौर तथा ब्लॉक कार्यक्रम अधिकारी सतेन्द्र तिवारी ने स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित सभी योजनाओं की ए टू जेड जानकारियां साझा की। अंत में आभार कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे नगर पालिका अध्यक्ष जयपाल सिंह राजू चौहान व कार्यक्रम का संचालन आदर्श द्विवेदी चंदन ने किया।
प्रमुख वक्ताओं में गोविंद प्रताप सिंह सिसोदिया ने कहा कि गुरसरांय स्वास्थ्य केंद्र के लिए महिला एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉ नेहा जोशी द्वारा जो सेवाएं दी गई हैं उसकी बदौलत गरौठा टहरौली तहसील क्षेत्र की महिलाओं को आज निःशुल्क साधारण से लेकर आपातकालीन सेवाएं गुरसरांय में मिल रही हैं और उसकी संख्या झांसी जिले में ही नहीं बल्कि बुंदेलखंड में सर्वाधिक मरीजों की ओपीडी आज गुरसरांय में देखी जा सकती है उन्होंने स्वास्थ्य केंद्र गुरसरांय में स्वच्छता से लेकर पेयजल के लिए व अन्य सेवाओं के लिए नगर पालिका द्वारा दी जा रही सेवाओं की सराहना की। इस मौके पर प्रमुख रुप से शिवेन्द्र प्रताप शैली क्षेत्रीय उपाध्यक्ष भाजयुमो,सहायक अभियंता सागर शुक्ला,ठेकेदार अजय दीप,डॉ रवि अनुरागी,पी के राव,आदर्श गुप्ता,नीरज गुप्ता,संजय अग्रवाल सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।
ट्रामा सेंटर बनाए जाने का होगा प्रयास:-सुधाकर पांडेय
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गुरसरांय में प्रतीक्षालय का लोकार्पण करने आए विधायक रामतीर्थ सिंघल ने लोकार्पण के पहले स्वास्थ्य केंद्र चिकित्सा अधीक्षक के सभागार में जब पत्रकारों ने गुरसरांय सामुदायिक केंद्र में गरौठा व टहरौली तहसील क्षेत्र की सर्वाधिक मरीजों से लेकर एक्सीडेंट व इमरजेंसी सेवाओं के लिए लोग आते हैं और क्षेत्र के प्रमुख मार्गों होने के चलते भारी आवागमन होने दौरान आए दिन हो रही दुर्घटनाओं में शिकार लोग गुरसरांय ईलाज हेतु आते हैं लेकिन यहां पर ट्रामा सेंटर न होने पर यहां से आपातकालीन में गंभीर घायलों को झांसी रेफर कर दिया जाता है जिससे अधिकांशतः झांसी पहुंचने के पहले लोगों को अपनी जान गंवाना पड़ती है। इसलिए गुरसरांय स्वास्थ्य केंद्र में ट्रामा सेंटर जल्द से जल्द खोले जाने की मांग क्षेत्र के लोगों के अलावा सरकारी चिकित्सकों ने भी एमएलसी रामतीर्थ सिंघल से की। जिस पर उन्होंने इस सम्बन्ध में जल्द चिकित्सकों के साथ बैठकर जिले व प्रदेश स्तर पर इस सम्बन्ध में प्रयास किया जाएगा और कोशिश होगी जल्द से जल्द जनहित में गुरसरांय स्वास्थ्य केंद्र को ट्रामा सेंटर मिल सके।
सम्बंधित खबरें
-
भगवन्त यादव संबाददाता।कुशीनगर । जिलाधिकारी महेंद्र सिंह तंवर ने कलेक्ट्रेट स्थित अपने कार्यालय में आ
-
मुंगराबादशाहपुर (जौनपुर) । नगर में भाजपा जनों ने तिरंगा यात्रा निकाली। सेना के पराक्रम को समर्पित ति