छात्र-छात्राओ के सम्मान से उनमें उत्साह एवं कुछ और अच्छा करने की इच्छा जाग्रित होती है :- डॉ घनश्याम मिश्र।
-
By Admin
Published - 01 May 2025 259 views
मुंगराबादशाहपुर (जौनपुर)। छात्र-छात्राओ के सम्मान से उनमें उत्साह एवं कुछ और अच्छा करने की इच्छा जाग्रित होती है, जो कि उन्हे समाज में सम्मान दिलाने में सहायक होती है।
उक्त वक्तव्य जय बजरंग महिला इण्टर कालेज के प्रबंधक डॉ घनश्याम मिश्र ने संस्थान में हो रहे छात्र सम्मान समारोह में छात्र-छात्राओ को सम्बोधित करते हुए कही। कार्यक्रम की शुरूआत प्रबंधक ने सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण व पूजन कर किया।
आगे उन्हों ने कहा कि अब इस संस्थान में छात्राओं के साथ छात्र भी अध्ययन करेंगे। यह इस संस्थान के लिए नयी उपलब्धि है।
छात्र-छात्राओ के सम्मान में छात्राओं को प्रशस्तिपत्र के साथ माल्यार्पण कर सम्मानित किया गया जिसमे कक्षा 12 की रूचि पुष्पाकर प्रथम, अंशिका विश्वकर्मा द्वितीय, संजना सरोज तृतीय स्थान पर रहीं वहीं कक्षा 10 में डिम्पल विश्वकर्मा प्रथम, आस्था साहू द्वितीय, स्वाती श्रीवास्तव तृतीय स्थान पर रहीं।
इस अवसर पर जय बजरंग महिला महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ अनुपमा श्रीवास्तव ने बताया कि
इण्टर कालेज की कक्षा 12 पास छात्राऐं महाविद्यालय में प्रवेश ले सकती हैं वहां बी ए व बी एस सी की व्यवस्था है।
उसके आगे पढ़ने में भी उन्हें सहायता मिलेगी। इस अवसर पर इण्टर कालेज के श्याम जी गुप्ता, चंचल पाण्डेय, सरिता पटवा, सुभाषिनी त्रिपाठी, कविता सिंह, महेश यादव, रूचि यादव सहित सभी कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
प्रमुख झलकियां:-
सम्बंधित खबरें
-
जौनपुर।भारतीय जनता पार्टी जौनपुर के जिलाध्यक्ष पुष्पराज सिंह ने पत्रकारों से वक्फ कानून की खूबियां ब
-
कुशीनगर । साईं बाबा धाम रामकोला मंदिर में साईं संध्या कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में फिल्म एक
-
ककरबई(झांसी)। अक्षय तृतीया के अवसर पर बुधवार को चकाडरी धाम में भगवान विष्णु जी के छठे अवतार भग