कलयुग में विश्व कल्याण हेतु साईं बाबा का हुआ अवतार:- दिलीप कुमार यादव ।
-
By Admin
Published - 02 May 2025 39 views
कुशीनगर । साईं बाबा धाम रामकोला मंदिर में साईं संध्या कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में फिल्म एक्शन डायरेक्टर दिलीप कुमार यादव ने भक्तों को सम्बोधित करते हुए कही ।
उन्होंने कहा कि कलयुग में विश्व कल्याण हेतु साईं बाबा का अवतार हुआ जो ईश्वर स्वरूप है प्राचीनकाल से हर युगों में अलग-अलग अवतार हुआ है दुखियों गरीबों और मुसीबत भरी जीवनशैली को सुचारू रूप से चलाने हेतु बाबा के ऊदी प्रसाद से आज भी चमत्कार होता है दिलीप कुमार यादव कुशीनगर जनपद के गांव सिधावें पठानपट्टी के निवासी हैं जो भोजपुरी फिल्म अभिनेता दिनेश लाल यादव निरहुआ के रिश्ते में समधी है कार्यक्रम में संयोजक घनश्याम जायसवाल साईं भक्त द्वारा ने दिलीप कुमार यादव को चुनरी माला भेंट कर सम्मानित किया गया।
घनश्याम जायसवाल ने कहा कि मेरा जीवन साईं बाबा के संदेश और उनके पदचिन्हों पर चलने हेतु समर्पित है रामकोला में साईं बाबा का भव्य मंदिर जल्द बनेगा मूर्ति आ गयी है तथा प्रतिदिन भजन भण्डारा चलेगा यही मेरा जीवन का लक्ष्य है इस अवसर पर मंजू जायसवाल विवेक बिक्की जायसवाल डा आशीष चौधरी गायक संगम प्रेमराजा प्रमोद तिवारी आदि भक्त उपस्थित रहे।
सम्बंधित खबरें
-
जौनपुर।भारतीय जनता पार्टी जौनपुर के जिलाध्यक्ष पुष्पराज सिंह ने पत्रकारों से वक्फ कानून की खूबियां ब
-
कुशीनगर । साईं बाबा धाम रामकोला मंदिर में साईं संध्या कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में फिल्म एक
-
ककरबई(झांसी)। अक्षय तृतीया के अवसर पर बुधवार को चकाडरी धाम में भगवान विष्णु जी के छठे अवतार भग