साधु प्रेम की भाषा बोलता है और सत्ता तिकड़म की :- आचार्य बसंत शुक्ल।
-
By Admin
Published - 26 May 2025 22 views
जौनपुर। 26 मई 2025 , सोमवार को जनपद के रामपुर नद्दी स्थित ग्राम सभा में हो रही श्रीमद् भागवत कथा के चतुर्थ दिवस पर व्यासपीठ से आचार्य बसंत शुक्ल ने रामकथा के प्रसंग में कहा कि, साधु प्रेम की भाषा बोलता है और सत्ता तिकड़म की । साधु सन्मार्ग पर चलता है, सत्ता फरेबी होती है। साधु सर्वस्व समर्पित करता है और सत्ता सर्वस्व हड़पती रहती है।
आचार्य शुक्ल ने भागवत महापुराण के सप्तम् ,अष्टम् , नवम् अध्याय की कथा कही। जिसमें कश्यप अदिति कथा, प्रह्लाद चरित्र, नृसिंह अवतार, हीरण्यकश्यप उद्धार , गज उद्धार, समुद्र मंथन अवतार, मोहिनी अवतार, देवासुर संग्राम की कथा भाव पूर्ण सुनाया।
यजमान राजकुमारी देवी धर्मपत्नी चंद्रभान तिवारी ने सपरिवार चतुर्थ दिवस की कथा श्रवण किया।
कथा में कुलगुरु अशेष शुक्ल, कमला देवी, उर्मिला तिवारी, जमुना प्रसाद तिवारी,
रीता तिवारी, विजय शंकर तिवारी, ज्योति तिवारी, बीना तिवारी, प्रभा शंकर तिवारी,पं. ओंकार नाथ मिश्र, अशोक मिश्र, अनिल ओझा, बालमुकुंद ओझा, कैप्टन कृष्णानंद तिवारी, विजय शंकर मिश्र, अशोक मिश्र,धनेश्वर प्रसाद तिवारी, सुशील चंद्र मिश्र, गुलाब चंद्र मिश्र नन्हे, अरविंद मिश्र, बटेश्वर नाथ मिश्र, प्रोफेसर अरविंद कुमार सिंह, डाक्टर कौशल श्रीवास्तव, विजय तिवारी, श्याम कुमार यादव, बाबा यादव, गौरीशंकर यादव, आकाश तिवारी प्रबुद्ध श्रोता उपस्थित रहे।
सम्बंधित खबरें
-
जौनपुर। जनपद में पहली बार रंगमंच प्रेमियों के लिए व्यापक स्तर पर नाट्य एवं कला प्रशिक्षण कार्यशाला क
-
जौनपुर। बुधवार को जनपद के रामपुर नद्दी स्थित ग्राम सभा में हो रही श्रीमद् भागवत कथा के षष्ठ दिवस पर
-
जौनपुर। 26 मई 2025 , सोमवार को जनपद के रामपुर नद्दी स्थित ग्राम सभा में हो रही श्रीमद् भागवत क
-
*पुरुष!* ओ पुरुष!सदियों से है पल रहा तुम्हारा अहम और तुम्हें हो गया है वहम कि तुम हो