मुंगराबादशाहपुर थाने में पटाखों ने पकड़ी आग ने दिखाई भयानक तस्वीर, अग्निशमन दल ने पाया अग्नि पर काबू।
-
By Admin
Published - 20 May 2025 214 views
मुंगराबादशाहपुर(जौनपुर)। स्थानीय थाना सोमवार को भीषण आग की चपेट में आ गया। आग इतनी तेज थी कि कुछ ही देर में थाने के कई हिस्सों को अपनी लपेट में ले लिया। जानकारी के अनुसार, थाने में रखे पटाखों में अचानक आग लग गई, जिससे आग ने विकराल रूप धारण कर लिया।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुंची और थाने में रखे महत्वपूर्ण दस्तावेजों को सुरक्षित करने का प्रयास शुरू किया। आग बुझाने के लिए दमकल विभाग को भी सूचना दी गई है और राहत कार्य लगातार जारी है।
फिलहाल आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है। कोई जनहानि की सूचना नहीं है, लेकिन थाने के कई अभिलेख और सामग्री को नुकसान पहुंचने की आशंका जताई जा रही है। देर से पहुंचे अग्निशमन दल ने मशक्कत के बाद आग पर काबू किया।
सम्बंधित खबरें
-
भगवन्त यादव संबाददाता।कुशीनगर । जिलाधिकारी महेंद्र सिंह तंवर ने कलेक्ट्रेट स्थित अपने कार्यालय में आ
-
मुंगराबादशाहपुर (जौनपुर) । नगर में भाजपा जनों ने तिरंगा यात्रा निकाली। सेना के पराक्रम को समर्पित ति