मुंगराबादशाहपुर नगरपालिक परिषद:- अब नगरीय क्षेत्र में होर्डिंग और प्लाटिंग पर लगेगा टैक्स।
-
By Admin
Published - 22 May 2025 108 views
मुंगराबादशाहपुर (जौनपुर) । नगर पालिका परिषद मुंगराबादशाहपुर के बोर्ड की बैठक सभासदो एंव अधिशासीअधिकारी के उपस्थित में सम्पन्न हुई। बोर्ड की बैठक में लिए गए निर्णय में मुख्य रूप से सत्र 2025-226 के लिए पचास करोड़ तैतीस लाख रूपए का अनुमानित बजट पास किया गया। बैठक में जहां नगरीय क्षेत्र में अवैध प्लाटिंग रोकने हेतु उसपरटैक्स के साथ होर्डिंग पर भी टैक्स लगाया गया।नगर में नाली, नगरीय पेयजल, भवन नामांतरण आदि विषयो पर चर्चा हुई ।
बैठक में अध्यक्ष कपिलमुनि उमर वैश्य, अधिशासी अधिकारी अखिलेश तिवारी सहित सभासद उपस्थित रहे।
सम्बंधित खबरें
-
भगवन्त यादव संबाददाता।कुशीनगर । जिलाधिकारी महेंद्र सिंह तंवर ने कलेक्ट्रेट स्थित अपने कार्यालय में आ